Ayushman Card और Ayushman Health Card Me Kya अंतर है?

Sharing Is Caring:
4.3/5 - (145 votes)

Ayushman Card और Ayushman Health Card Me Kya अंतर है?

तो चलिए आज जानते है की Ayushman Card और Ayushman Health Card Me अंतर क्या है? जैसा की आप सभी को पता है भारत सरकार ने अभी हाल में डिजिटल हेल्थ ईडी कार्ड बनवाना स्टार्ट किया है जो की Digital Ayushman  Bharat Mission के अंदर आता है | बहुत सारे logo को ये समजने में परेशानी हो रही है की Ayushman Card और Ayushman Health Card क्या है ओर Ayushman Card और Ayushman Health Card इनमे antar क्या है ? तो आपको बिलकुल भी परेसान नहीं होना है क्युकी इस आर्टिकल में आप सभी को हर एक चीज मई विस्तार में बताने वाला हूँ जिससे आप सभी की हर परेशानी दूर हो जाएगी |

Ayushman Bharat Card क्या है ?

दोस्तों Ayushman Health Card या Digital Health ID Card इसको जानने से पहले आप Ayushman Bharat Card के बारे में थोडा सा जान लीजिये जिससे आपको समजने में बहुत आसानी होगी तो चलिए सुरु करते है | जैसा की हम सभी जानते है की भारत में जो लोग की आय अच्छी नहीं होती है उनको अच्छा इलाज नहीं मिल पता है वजह बीएस यही है की उनक्वे पास पैसा नहीं है | और जब पैसा नहीं होगा तो आप हॉस्पिटल में जा नहीं सकते है हाला की सरकारी हॉस्पिटल भी मौजूद है पर वहा पर साड़ी सुविधाए उपलब्ध नहीं होती है | इसी को देखते हुए मोदी जी की सरकार ने Ayushman Bharat Card को लांच किये जिसकी हेल्प से गरीब परिवार को पाच लाख तक की धन राशी इलाज के लिए मिलती है |

हाला की 5 लाख आपको आपके हाथ में नहीं दिए जाते है पैसा आपके कार्ड के अंदर ही होता जब आप होपितल में जाके उसका इस्तेमाल ठीक वैसे ही जैसे आप ATM कार्ड का इस्तेमाल करते है| तो दोस्तों Ayushman Bharat Card से गरीब परिवार को बहुत लाभ मिल रहा है |

Ayushman Health Card या Digital Health ID Card क्या है ?

तो चलिए अब जानते है की Ayushman Health Card या Digital Health ID Card क्या है क्युकी आप सभी इसी के लिए आये है तो चलिए सुरु करते है | दोस्तों Ayushman Bharat Card  में हमें कुछ पैसा के हेल्प मिलता है पर Ayushman Health Card या Digital Health ID Card ये पूरी तरह से अलग है | इस कार्ड से आपको किसी प्रकार की कोई भी धन राशी नहीं दी जाती है पर इस कार्ड के फयदे बहुत है तो चलिए देखते है |

पहले ये समझिये जैसे आप अपने को किसी भी डॉक्टर के पास ले जा रहे है ट्रीटमेंट के लिए तो आपको हर बार उन्हें अपने पुराने दवा की डिटेल्स बतानी होती है और अगर कहीं आप किसी नये डॉक्टर के पास जा रहे है तो वही चीजे आपको फिर से नये डॉक्टर को बताना होता है | तो अब यही Digital Health ID Card का कम आता है अगर आपके पास ये कार्ड है या आप इसे बनवा लेते है तो आपके जितने भी दवा डॉक्टर के द्वारा चलाई गई है और आपकी बीमारी के बारे में वो सारा चीज ओस कार्ड में रहेगा जैसे ही आप अपना 14 अंक का Health ID नंबर बता देंगे |

तुरत आपका डाटा आपके डॉक्टर के पास आजाता है सबसे अच्छी बात है की आप इसे अपने से घर बैठे ही बना सकते है | तो दोस्तों ये थी Ayushman Card और Ayushman Health Card अंतर तो उम्मीद करता हूँ की आपको सारी चीज समझ में  आगई हो गी |

Digital Health ID Card कैसे बनाये

185 thoughts on “Ayushman Card और Ayushman Health Card Me Kya अंतर है?”

  1. Please sir mujhe Ayushman card banana hai health ID card meri mummy ke liye Banane isliye aapko Aayushman Bharat ke liye Mujhe Banakar Dena Hoga digital card golden card

    Reply
  2. आभारी है जो इतनी अच्छी जानकारी विस्त्रुत रूपमें समझाया । अभी हम् सारा पढके आरोग्य कार्ड जनरेट जरूर करेंगे।

    Reply
  3. सर कार्ड बन गया है मगर Download नही हो रहा है क्या प्रॉब्लेम होगा

    Reply

Leave a Comment

पैन से आधार लिंक करे

पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे

डाउनलोड करे
close-link
error: Content is protected !!