E-Shram Card Update : जाने कौन कर सकता है E-Shram कार्ड का रजिस्ट्रेशन

Sharing Is Caring:
Rate this post

E-Shram Card Update : E-Shram Card उत्तर प्रदेश में E-Shram Card योजना के के अंतर्गत अभी तक कुल 7.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुका है यां की 7.26 करोड़ E-Shram Card धारक है. दोस्तों आपको ये भी बता दिया जाये की E-Shram Card धारको के खाते में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी के द्वारा एक हजार रुपये ट्रान्सफर किये गए है.

UP E-Shram Card Holder: उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सात जनवरी की सुबह तक कुल 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं. वहीं इसी योजना के अंतर्गत पिछले सोमवार को सीएम योगी द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेजे गए. ऐसे में 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन साथ अब यूपी सबसे ज्यादा ई-श्रमिका रजिस्ट्रेशन कार्ड धारक वाला राज्य हो गया है.

जाने कौन कर सकता है E-Shram कार्ड का रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश बना सबसे ज्यदा E-Shram कार्ड धारको वाला राज्य

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज की है. प्रयागराज में सात जनवरी की सुबह तक 20.50 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जौनपुर है, जहां 19.13 लाख ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद क्रम से सीतापुर तीसरे, बरेली चौथे और लखीमपुर पांचवे नंबर पर हैं. इन पांच जिलों के बाद गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, आगरा और प्रतापगढ़ हैं, जहां सबसे ज्यादा ई-श्रमिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत पिछले 1.50 करोड़ श्रमिकों के खातों में पिछले सोमवार को योगी सरकार द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेंजे गए हैं.

कौन बना सकता है E-Shram कार्ड

ई-श्रमिक कार्ड के लिए सेल्समैन, हेल्पर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, पशुपालक, डिलीवरी बॉय, नर्स, कुक, सफाई कर्मचारी, प्लंबर, बिजली ठीक करने वाला और घर पेंट करने वाला रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद सही मिलने वाले आवेदकों का कार्ड बन सकता है. बता दें कि यूपी में कृषि से जुड़े सबसे ज्यादा लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन घरेलू कामगारों और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों ने कराया है.

Leave a Comment

पैन से आधार लिंक करे

पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे

डाउनलोड करे
close-link
error: Content is protected !!