हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को सोलर रूफटॉप योजना के बारे में बतायेंगे । सबसे पहले जान लेते हैं कि सोलर रूफटॉप योजना क्या है । सोलर रूफटॉप योजना भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर रूफटॉप योजना शुरू की गई है । इस योजना के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक फ्री में अपने छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं और सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से फ्री बिजली आदि अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं । सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है । सरकार द्वारा कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा प्रदान कर रही है । इस योजना का नाम सोलर रूफटॉप योजना है इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते हैं । 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है । सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है इसकी पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है । जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका फ्री लाभ उठाया जा सकता है ।
* इस योजना का नाम सोलर रूफटॉप योजना है.
* सोलर रूफटॉप योजना भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर रूफटॉप योजना शुरू की गई है.
* इस योजना के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक फ्री में अपने छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
* सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से फ्री बिजली आदि अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
* सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.
* सरकार द्वारा कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा प्रदान कर रही है.
* इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
* 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है.
* सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है.
* इस योजना की पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है.
* 19-20 सालों तक इसका फ्री लाभ उठाया जा सकता है.
Table of Contents
सोलर रूफटॉप योजना से जुड़ी कुछ जानकारी ?
एक किलोवाट और सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है । अपने ऑफिस या कारखानों की छत पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें । केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40% प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत तक कि सब्सिडी देगी ।
* एक किलोवाट और सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है.
* आप अपने ऑफिस या कारखानों की छत पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें.
* केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40% प्रतिशत की सब्सिडी देगी.
* 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत तक कि सब्सिडी देगी.
सोलर रूफटॉप योजना से क्या फायदा है ?
इस योजना से आपको बिजली बिल में राहत होगी । पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन होगा । फ्री में बिजली प्राप्त होगा और लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करने का लाभ और 5 या 6 साल में योजना लागत का भुगतान पूरा हो जायेगा ।
* सोलर रूफटॉप योजना से आपको बिजली बिल में राहत होगी.
* इस योजना से पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन होगा.
* सोलर रूफटॉप योजना से आपको फ्री में बिजली प्राप्त होगा.
* इस योजना में लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करने का लाभ और 5 या 6 साल में योजना लागत का भुगतान पूरा हो जायेगा.
क्या 20 साल तक फ्री मिलेगी बिजली ?
आप जो सोलर पैनल लगवायेंगे उसमे जो खर्चा आएगा उसकी पूरी लागत आप 5 साल में ही वसूल कर लेंगे । इसके बाद जो बिजली मिलेगी उस पर आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस तरह आगे 20 सालों तक आपको मुफ्त बिजली मिलेगी और यदि अगर आप अपने सोलर पैनल की सहायता से उपभोग की बिजली के अलावा और अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो उस अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को बेचकर आप पैसा भी कमा सकते हैं ।
* सोलर पैनल लगवायेंगे उसमे जो खर्चा आएगा उसकी पूरी लागत आप 5 साल में ही वसूल कर लेंगे.
* जो बिजली मिलेगी उस पर आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा.
* इस तरह आगे 20 सालों तक आपको मुफ्त बिजली मिलेगी.
* अपने सोलर पैनल की सहायता से उपभोग की बिजली के अलावा और अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो उस अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को बेचकर आप पैसा भी कमा सकते हैं.
सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
उम्मीदवार सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर विजिट करना होगा। अब आपको होम पेज पर Apply for solar rooftop के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपको नए पेज पर अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना है और इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सोलर रूफ के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा अब आपको अपनी सभी जरूरी दस्तावेज वहां पर डालकर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस तरह से आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन कर सकते हैं ।
सोलर रूफटॉप योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
दोस्तों सोलर रूफटॉप योजना का आवेदन करने या इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके साथ साथ आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है और बिल्कुल आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
Kousikporia
हमको लेना है
Good offar
Manoj pawar humko lena hai
I want sholar seba
Ok g
Ok va shi hai g
What this is a eshram card
Yas
Humko lagwana hai
Mujhey bhi Lena hai sr
Mujhe lagwana he
Hamko bhi lagwana hai
I Am welder
Yes
Rajasthan mera gav hai
I need
Hamara bhi lagwana ai
Hamara bhi lagwana hai
Hay
Main shrichand prajapati Lakhmpur (kheri) Uttar prdesh
Allipur kheri
मुझे एक सोलर पैनल लगना बेहद जरुरी हैं
Hi
श्री चंद प्रजापति
ग्राम व पोस्ट अल्लीपुर लखीमपुर खीरी
मैं एक बहुत गरीब किसान हूं मुझे सरकार से कोई भी योजना नहीं मिल रही है कच्चे मकान में रहते हैं अभी तक कोई भी कुछ नहीं मिला
हम लेना चाहता हूं क्या फ्री है
Hame bhi lagwana h
Namskar sir ji me ek shdharn admi hu me kuch bhi nahi karta hu mere ghar barphani lake me lite 3 manth ati hi nahi hi krpa kar ke lgba do sir ji chamba bharmour hp pales
Ham ko bhi Lena hai
Soler lite hamko bhi Lena hai
E sharm
मुझे लेना है
Hamko bhi chhahiye sir ji
9559770138
I need this solar