Health ID Card Kya Hai – हेल्थ ईडी कार्ड क्या है ?

Sharing Is Caring:
4.4/5 - (92 votes)

Health ID Card Kya Hai – हेल्थ ईडी कार्ड क्या है ?

जैसा की हम सभी को पता है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की भी शुरुआत कर दी है। और आपको बता दिया जाये की नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत शुरू में 1 लाख से ज्यादा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं की डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र क्या है यानि की Health ID Card Kya Hai और यह कैसे कम करेगा और आप इसे कैसे बनवा सकते हैं और हेल्थ आईडी कार्ड का फयदा क्या है ? सबसे पहले आपको ये बता दिया जाये की यह हेल्थ आईडी पूरी तरह से फ्री और स्वैच्छिक है | इसकी हेल्प से भारत सरकार को आने वाले समय में स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं बनाने में भी सहायता मिलेगी।

डिजिटल हेल्थ ईडी कार्ड क्या है ?

यह हमारे आधार और पैन कार्ड की तरह ही एक डिजिटल कार्ड है या कह सकते है की डिजिटल पहचान पत्र है | जिसमें उस व्यक्ति का पूरा मेडिकल डेटा मौजूद रहेगा और एक क्लिक से उस व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध हो जाएगी। दोस्तों सबसे अच्छी बात इस कार्ड की ये है कि कभी भी हमें किसी डॉक्टर के पास अपना पुराना डिटेल नहीं बताना होगा Health ID Card इसका पूरा झंझट ही खतम कर देगा | दोस्तों जैसे आप अभी के टाइम पे अपना पहचान बताने के लिए आपना आधार नंबर बताते है ठीक वैसे ही, आप अगर किसी डॉक्टर को अपने हेल्थ id कार्ड का 14 अंक का नंबर बता देंगे तो उस डॉक्टर के पास आपकी सारी डिटेल्स आ जाएगी की अभी तक अपने क्या दवा ली है किस चीज की दवा ली है |

 

Digital Health ID Card कैसे काम करेगा ?

तो चलिए जान लेते है की ये Digital Health ID Card कैसे काम करेगा दोस्तों आपको बता दिया जाये की इस योजना के चार जरूरी पार्ट हैं – यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी, हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड। जब इस योजना की सुरवात की गई थी तो इसके जरिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक डिजिटल ढांचा तैयार करना है, जिसमे हमने आपको चारो पार्ट बताया है वो सामिल है | फिर बाद में  सरकार की योजना इसके जरिए टेलीमेडिसिन और ई-फार्मेसीज को भी जोड़ना है। Health ID Card बनाने के लिए आपको कुछ जर्रुरी चीजो की जर्रुर्ट होगी जैसे की नाम, उम्र, स्थान, परिवार और कॉन्टैक्ट डिटेल्स लगेगा | इस सिस्टम से सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवाओं जैसे कि अस्पताल, क्लिनिक, डायग्नॉस्टिक सेंटर, इमेजिंग सेंटर और फार्मेसी जुड़े रहेंगे। लेकिन, मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी जानकारी उसकी सहमति के बाद ही एक्सेस की जा सकेगी। यानी मरीजों की निजता, गोपनीयता और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

140 thoughts on “Health ID Card Kya Hai – हेल्थ ईडी कार्ड क्या है ?”

  1. Thanks bata nai kalia modi sarakar ko mara pranam karati hu abb mare mummy ka elaj kara lugi mai thanks 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply
  2. अबदुल कुदूस ,अंसारी,गराम,पथरघटीया,पेसट,दूबराजपुर ,थाना,पालाजेरी,जीला,देवेघर,झारखनड

    Reply
  3. अबदुल,कुदुस,अंसारी,गराम,पधरघटीया,पौसट,दुबराजपुर,थानापालाजेरी,जीला,देवघर,झरखड

    Reply
  4. I want to one health card free may my online address name Prakash koirala village charhajare post office motbung dist kangkopi pin code 795107 sate Manipur India father name L Mohan koirala nearby Vishnu panchyan Mandir charhajare NH2 emild koiralap500@gmail.com online address Imphal West sekmai 795136 nearby Vishnu panchyan Mandir charhajare NH2 emild koiralap500@gmail.com phone number 9612013441

    Reply
  5. हमारी समस्या का समाधान करें हमारे कोई पैसे नहीं आ रहे हैं नई आवास मिला सरकारी योजना में हमें कोई लाभ नहीं मिल रहा है बहुत गरीब है

    Reply

Leave a Comment

पैन से आधार लिंक करे

पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे

डाउनलोड करे
close-link
error: Content is protected !!