Jan Arogya Yojana 2022: गरीबों का इलाज हुआ और आसान अब बन रहा है आयुष्मान कार्ड वो भी फ्री में
देशवासियों का ख्याल रखने के लिए केंद्र सरकार हमेशा ही आगे रहती है.इसी सन्दर्भ में जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत अब मजदूरों को भी इसका फायदा मिल सकेगा. जी हां, यूपी के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अब 5 लाख तक के फ्री इलाज (Free treatment up to 5 lakhs) की सुविधा मिल सकेगी.तो जो भी व्यक्ति इसका पात्र है और वो अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़िएगा.
जन आरोग्य योजना क्या है (What is Jan Arogya Yojana)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को पहले आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के नाम से जाना जाता था. यह सितंबर 2018 में समाज के सबसे निचले तबके के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए शुरू की गई थी.
Jan Arogya Yojana गरीबों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करके कैशलेस माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचने में सक्षम बनाती है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इस बीमा कवर के प्रीमियम का भुगतान करती हैं.
जन आरोग्य योजना का उद्देश्य क्या है (What is the purpose of Jan Arogya Yojana)
Jan Arogya Yojana का उद्देश्य भारत में 50 करोड़ लाभार्थियों की सहायता करना है. उन्हें किसी भी सेवा के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च दोनों को कवर किया जाता है.
साथ ही इस योजना के तहत समाज के कमजोर वर्गों को चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में देखभाल और यहां तक कि मुफ्त में सर्जरी करने का मौका देती है.
जन आरोग्य योजना के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for Jan Arogya Yojana)
- आप Jan Arogya Yojana के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmjay.gov.in/webform/registration पर लॉग इन कर सकते हैं.
- वहां पहुंचने पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर सकते हैं.
- “जनरेट ओटीपी” पर क्लिक करें और वन-टाइम पासवर्ड वाले अपने मोबाइल पर एक एसएमएस आने की प्रतीक्षा करें.
- आपका ओटीपी दर्ज करने के बाद वेबसाइट आपको एक सर्च स्क्रीन पर ले जाती है आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना यूआरएन नंबर दर्ज करके पात्रता की जांच कर सकते हैं.
- इसके साथ आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आप उस राज्य का चयन करते हैं जिसके अंतर्गत आप आते हैं.
- यदि सूची में आपका नाम पहले से है, तो यह आपकी स्क्रीन के दाईं ओर दिखाई देगा और अगर नहीं हैं तो आप लोग इन करके आवेदन कर सकते हैं.
I need
Good delwpement
Jay Shri Ram
All ready web site closed
Check ker liya karo site ko phir upload ko
Hme bhi chat lavh
Main Rajkumari Mujhe is jojana ki Sar bahut jarurat hai Kripa karke mujhe Yojana ke bare mein detail bataen
Main sameer delawar mujawar mujhe is yojana ke bahut jarurat hay please