कब मिलेगा E Shram कार्ड का 500 रूपये

Sharing Is Caring:
3.3/5 - (3 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूँ की आप सब बहुत अच्छे होंगे और आप सभी ने अपना अपना E shram कार्ड बनवा भी लिया होगा | जैसा की अआप सभी को पता है की वर्तमान में  केंद्र सरकार E Shram कार्ड बनवा रही है और प्रदेश सरकार यानि की मुख्यमंत्री योगी जी आप सभी को 500 – 500 रुपये दे रहे हैं | तो ऐसे में आप सभी ये जानना चाहते है की ये पैसा हमें कब मिलेगा तो आज आप सभी को इस आर्टिकल में मई ये बताने वाला हूँ की कब मिलेगा E Shram कार्ड का 500 रुपया ? तो दोस्तों आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी है क्यों की उत्तर प्रदेश सरकार ने  डेढ़ करोड़ लोगो के खाते में 500 रुपये भेज दिए है पर अभी डेढ़ करोड़ लोगो के खाते में पैसे नहीं भेंजे गए है तो चलिए पूरा समज लेते हैं |

योगी जी ने क्या किया एलान

तो दोस्तों योगी जे ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये बताया है की ” उत्तर प्रदेश के सभी संगठित/असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता वितरण किए जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की ₹500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण “|

तो जैसा की अपने पढ़ा की अभी सिर्फ डेढ़ करोड़ लोगो को इसका बेनिफिट मिला है और गवर्नमेंट ने ये भी बतया है की अभी सिर्फ डेढ़ करोड़ लोगो का ही बैंक खाता validate किया गया है और दोस्तों जो बचे हुए कार्ड धारक है उनका भी खाता validate किया जा रहा है तो आपको परेसान होकर कुछ नहि करना है क्यों की गवर्नमेंट जब तक बचे हुए अकाउंट को validate नहीं कर लेती है तब तक उनका पैसा नहीं जायेगा तो अब आपको क्या करना होगा |

तो भाइयो आप सब अपना अपना बैंक अकाउंट चेक करवाते रहे जिससे आपको पता चल सके की आपके बैंक खाते में पैसा आया है या नहीं |

63 thoughts on “कब मिलेगा E Shram कार्ड का 500 रूपये”

Leave a Comment

पैन से आधार लिंक करे

पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे

डाउनलोड करे
close-link
error: Content is protected !!