नमस्कार दोस्तों ! जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के युग में चाहें वह शिक्षा, स्वास्थ्य, या किसी भी तरह का क्षेत्र हो सभी जगह इंटरनेट व संचार के माध्यम से इंसान को वह सब सुविधा घर बैठे मिलने लगी है। मोबाइल और लेपटाॅप के द्वारा दुनिया में होने वाली सभी हलचलों के बारें में पता चल जाता है। शिक्षा अब इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। शिक्षा प्रदान करने के नये नये तरीकें भी शुरू होते जा रहे है।
लेकिन कई छात्र ऐसे भी है जिन्हे आर्थिक कमी के कारण मोबाइल या लेपटाॅप नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से उनको शिक्षा में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या स्मार्ट फोन मुफ्त उपलब्ध करवायें जायेंगे। इस लेख के द्वारा आपकों इस योजना के उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज, इससे संबधित फाॅर्म के बारें में जानकारी दी जायेंगी ।
मुख्यमंत्री फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना 2022 के लक्ष्य
मुख्यमंत्री फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या स्मार्टफोंन प्रदान करना है। जिसके द्वारा वह अपनी शिक्षा में हो रहे रूकावटों को दूर सकें। इस योजना के तहत विद्यार्थी को नौकरी मिलने में सहायता प्रदान होंगी। सरकार इस योजना में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी प्रदान की जायेंगी। अब छात्रों कों अपनी शिक्षा में आने वाली रूकावटों के बारें में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इस योजना की वजह से छात्र शिक्षा संबधी अपनी सारी मुश्किलों का हल कर पायेंगे और सषक्त व आत्मनिर्भर बन पायेंगे।
लाभ एवं विशेषताएं -Mukhymantri Muft Smartphone/Tablet Yojana 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 19 अगस्त 2021 को यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना को आरम्भ करने की घोषणा विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान की गयी है। इस योजना के माध्यम से करीब एक करोड़ युवाओं को टेबलेट या स्मार्ट फोन प्रदान किये जायेंगें।
इस योजना को चलाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 3000 करोड़ का बजट पास किया गया है। जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर रहे या करना चाहते है वह आवेदक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। छात्रों को मुफ्त डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी दी जायेंगी और युवाओं को नौकरी ढूंढनें में सहायता प्राप्त होगी।
पात्रता एवं दस्तावेज : Mukhymantri Free Smartphone/Tablet Yojana 2022 Registration
इस योजना में आवेदन हेतु आपकी पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज निम्न होनी चाहिए ।
पत्रता
- छात्र उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना के लिए आवेदन केवल सरकारी स्कूल का छात्र ही कर सकता है।
जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
[C.M Smartphone/Tablet Yojana] मुख्यमंत्री फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [up.gov.in] पर जाए।
1) इसके बाद आपको “ऑनलाइन फॉर्म” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
2) अब मुख्य पृष्ठ पर “फ्री स्मार्टफोन/ टेबलेट योजना” ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर जाए।
3) अब नए पेज पर आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
4) आवेदन फॉर्म भरने के बाद दी गई जानकारी को जाँच ले और अंत में सबमिट कर दें।
इस प्रकार आप यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
FAQs – Mukhymantri Free Smartphone Yojana 2022 Registration
प्रश्न: यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?
उत्तर: उत्तर प्रदेश में फ्री स्मार्टफोन/ टेबलेट योजना के माध्यम से स्मार्टफोन / टेबलेट का वितरण दिसंबर माह में शुरू हो चुकी है।
प्रश्न: योगी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए कहाँ आवेदन करें?
उत्तर: इसके लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। अब तक इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट की घोषणा नहीं की गई है।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत कितनेरूपये का स्मार्टफोन देगी?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 10,000 रूपये से 12,000 रूपये तक की रेंज का स्मार्टफोन मिलने की उम्मीद है।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन योजना हेल्पलाइन नंबर है क्या?
उत्तर: अभी इसके लिए कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है।
यदि आप यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2022 | यूपी फ्री टेबलेट योजना 2022 || यूपी स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन || यूपी लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन || UP Smartphone Yojana Online Form से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट कर के हमसे पूछ सकते है।
45460100006255
10 class pass hu
Mujhe leptop chahiye
Sir aap ki marji aap kuch bhi dedo magar sir aap mujho leptop dedo kyo ki online study ho jayegi sahi se bese to phone se bhi ho sakti hai per
10+12+ITI electricion se Hu mera name Sudheer Kumar
Mujhe smartphone chahie
Ha Google
Mujhe lepatop chahiye
Ok thanks you 🙏❤️🙏
Hamko bhi mil sakta hai sir🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
मेरे को स्मार्टफोन चाहिए
Mohd.hasan
क्या जो 2021 में पास हुए हैं उनको भी मिलेगा
Mujhe laptop chahiye
Leptop
8thpass
What I do that I found the tablet
I am student of 9th class
I want to be tablet for continuous improvement in my career
Mujhe laptop or tablet chaye mujhe apni padhai complete karni hai or job bhi karni hai
Mujhe smart phone chahiye
Dinesh kumar BA FINAL KAR CHUKA HUN SAR LAIPTOP MIL SAKTA HAI
Mobail.chiye.yogi.gi
Mobile de dena please yogi hi
Improvement student ko smartphone milega sir please btao ?