हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों को उन्नत भारत योजना के बारे में बताने वाले हैं की क्या है उन्नत भारत योजना इसका उद्देश्य क्या उन्नत भारत योजना की पत्रता क्या रखी गई है सारी जानकारी हम आप लोगों को बताएंगे तो चलिए अब जान लेते हैं ।
Table of Contents
उन्नत भारत योजना क्या है ?
उन्नत भारत योजना भारत सरकार के जरिए गांवों का विकास करने के लिए शुरू की गई है । इस योजना की शुरुआत 11 नवंबर 2014 को हुई थी । उन्नत भारत योजना के जरिये गांवों में रहने वाले नागरिकों को उच्च शिक्षा प्रदान की जायेगी । इस योजना के अंतर्गत उन गांवों को प्राथमिकता दी जायेगी जो अभी तक पिछड़े हुए हैं । इस योजना को IIT आई आई टी दिल्ली द्वारा समन्वित किया गया है । इस योजना के अंदर कम से कम गांवों का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ जोड़ा जायेगा और उन गांवों की आर्थिक तथा सामाजिक रूप से मदद की जायेगी । इस योजना के माध्यम से पूरे देश की तरक्की और विकास होगा ।
* योजना भारत सरकार के जरिए गांवों का विकास करने के लिए शुरू की गई है.
* योजना की शुरुआत 11 नवंबर 2014 को हुई थी.
* योजना के जरिये गांवों में रहने वाले नागरिकों को उच्च शिक्षा प्रदान की जायेगी.
* योजना के अंतर्गत उन गांवों को प्राथमिकता दी जायेगी जो अभी तक पिछड़े हुए हैं.
* योजना को IIT आई आई टी दिल्ली द्वारा समन्वित किया गया है.
* योजना के अंदर कम से कम गांवों का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ जोड़ा जायेगा.
* गांवों की आर्थिक तथा सामाजिक रूप से मदद की जायेगी.
* योजना के माध्यम से पूरे देश की तरक्की और विकास होगा.
उन्नत भारत योजना का उद्देश्य क्या है ।
दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि देश में ज्यादा से ज्यादा गांव जो आज भी विकसित नही है और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे हैं । इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने उन्नत भारत योजना की शुरुआत की है । इस योजना के मध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा देना और गांवों को विकसित करना है । विभिन्न प्रकार की तकनीकों को इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतीयों का समाधान करना है । इस उन्नत भारत अभियान योजना के मदद से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उन्नति की ओर ले जाना है । जिसके लिए उच्च शिक्षा के संस्थाओं को शामिल किया है, जो आर्थिक और समाजिक विकास में मदद कर सके । इस योजना की मदद से गांवों के नागरिकों का विकास होगा ।
* योजना के मध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा देना और गांवों को विकसित करना है.
* विभिन्न प्रकार की तकनीकों को इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतीयों का समाधान करना है.
* उन्नत भारत अभियान योजना के मदद से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उन्नति की ओर ले जाना है.
* उच्च शिक्षा के संस्थाओं को शामिल किया है.
* योजना की मदद से गांवों के नागरिकों का विकास होगा.
उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण ?
मानव संसाधन मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुरुआत 25 अप्रैल 2018 को किया । इस योजना के तहत 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे । इस योजना के अंतर्गत कालेज और विश्विद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा । इस योजना के तहत कुल 748 संस्था काम कर रही है । जिसमे से 143 संस्थाए फेज – 1 में और 605 संस्थाए भाग लेगी, जिसमे से 313 टेक्निकल संस्थाए और 292 नॉन टेक्निकल संस्थाए कार्यरत की जायेगी । मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षक संस्थानों तथा इस उन्नत भारत अभियान योजना के तहत सभी संस्थानों को पिछ्ड़े ग्राम पंचायतों और गांवों को अपने अनुभूति में लेने तथा उनके विशेषज्ञता और ज्ञान का प्रयोग ग्राम पंचायतों में होने वाले कमी और आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है ।
* उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुरुआत 25 अप्रैल 2018 को किया.
* योजना के तहत 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे.
* योजना के अंतर्गत कालेज और विश्विद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा.
* योजना के तहत कुल 748 संस्था काम कर रही है.
* 143 संस्थाए फेज – 1 में और 605 संस्थाए भाग लेगी.
* 313 टेक्निकल संस्थाए और 292 नॉन टेक्निकल संस्थाए कार्यरत की जायेगी.
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षक संस्थानों को ग्राम पंचायतों में होने वाले कमी और आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है.
उन्नत भारत योजना पृष्ठभूमि ?
उन्नत भारत अभियान योजना कि शुरुआत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकासशील करने के लिए किया गया था । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली लंबे समय से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम कर रहा है । सितंबर 2014 में एक नेशनल वर्कशॉप IIT आईआईटी दिल्ली में आयोजित की गई थी । जिसके अंदर उन्नत भारत अभियान का आरंभ करने का निर्णय किया गया था । यह योजना कई सारे ग्रामीण विकास के लिए काम कर रहे संगठनों से सलाह करके शुरु किया गया था ।
* योजना कि शुरुआत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकासशील करने के लिए किया गया था.
* भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली लंबे समय से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम कर रहा है.
* सितंबर 2014 में एक नेशनल वर्कशॉप IIT आईआईटी दिल्ली में आयोजित की गई थी.
* योजना कई सारे ग्रामीण विकास के लिए काम कर रहे संगठनों से सलाह करके शुरु किया गया था.
उन्नत भारत अभियान पृष्ठभूमि से क्या फायदा है ?
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का फायदा पहुंचाया जायेगा । गांवों में निवास करने वाले लोग एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा उन्नत भारत योजना के अंतर्गत दी जायेगी जिसके जरिये उन गांवों का विकास किया जायेगा । उन्नत भारत योजना के तहत कम से कम गांवों का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ जोड़ा जायेगा । उन्नत भारत योजना के अंतर्गत गांव को आगे बढ़ाने उसका विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय के लोग आकर इसका लाभ उठा सकते है । उन्नत भारत योजना देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का काम करेंगे । इन संस्थानों का चयन दूसरे चरण में किया गया है इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान शामिल हैं ।
* ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस योजना का फायदा पहुंचाया जायेगा.
* गांवों में निवास करने वाले लोग एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा उन्नत भारत योजना के अंतर्गत दी जायेगी.
* योजना के तहत कम से कम गांवों का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ जोड़ा जायेगा.
* योजना के अंतर्गत गांव को आगे बढ़ाने उसका विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय के लोग आकर इसका लाभ उठा सकते है.
* योजना देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का काम करेंगे.
* 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान शामिल हैं.
उन्नत भारत योजना की पत्रता और क्या क्या दस्तावेज लगेगा ?
* जनादेश प्रपत्र.
* डीसी पत्र.
* ईमेल आईडी.
* संस्थागत बैंक विवरण.
* फ़ोन नंबर.
* योजना लेने वाले का आधार कार्ड.
* (लिखित में ) ग्रामीणों की संख्या व नाम को अपनाने का प्रस्ताव.
* मान्य AISHE CODE.
* समन्वयक संस्थान.
उन्नत भारत योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ?
दोस्तों अगर आप उन्नत भारत योजना पंजीकरण करना चाहते हैं तो आइये जान लेते हैं सबसे पहले आपको उन्नत भारत योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आयेगा । अब आपके सामने “Join UBA” के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
अब आप आगे रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता और साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी पढ़ लीजिये अब पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए “प्रोसीड ” के बटन पर क्लिक कर दें ।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा । अब आपको आपके संस्थान से सम्बंधित जैसे आपके संस्थान का नाम, AISHE CODE, राज्य का नाम, पता आदि जानकारी आपको भरना होगा ।
अब आपको अपने संस्थान से सम्पर्क करने के लिए जानकारी भरना पड़ेगा ।
अब इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है ।
Budhraj prajapti
Ghcjg
I
I Dheeraj
PraveshkumR
Pravedh