UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने एक साथ जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, अखिलेश यादव की सीट भी हुई फाइनल

Sharing Is Caring:
Rate this post

UP Elections: समाजवादी पार्टी ने एक साथ 159 उम्मीदवारों की लिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अखिलेश यादव की सीट भी फाइनल हो गई है.

UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक साथ 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अखिलेश यादव की सीट भी फाइनल हो गई है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही सहारनपुर की बेहट सीट से उमर अली खान, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर नगर से संजय गर्ग, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, देवबंद से कार्तिकेय राणा, शामली से नाहिद हसन, मुरादाबाद से कमाल अख्तर समेत कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं. रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया गया है. आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. बता दें आजम फिलहाल रामपुर से सांसद हैं और वह फरवरी, 2020 से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ लगभग 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

बता दें कि अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे. इस विधानसभा सीट पर कुल वोटर 3 लाख 71 हज़ार के करीब हैं. इसमें 1 लाख 44 हज़ार यादव, 34 हज़ार शाक्य, 25 हज़ार राजपूत, 33 हज़ार जाटव, 16 हज़ार पाल, 14 हज़ार ब्राह्मण,14 हज़ार मुस्लिम और 10 हज़ार लोधी वोटर हैं. अखिलेश यादव ने करहल को अपनी कर्मभूमि बनाने का फ़ैसला किया है.

1 thought on “UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने एक साथ जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, अखिलेश यादव की सीट भी हुई फाइनल”

Leave a Comment

पैन से आधार लिंक करे

पैन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे

डाउनलोड करे
close-link
error: Content is protected !!