Tablet, Smartphone वितरण पर लगा रोक, अब चुनाव के बाद मिलेगा Tablet और Smartphone जल्दी देखे | UP Tablet ,Smartphone Yojana

Rate this post

UP Tablet ,Smartphone Yojana : Tablet , Smartphone वितरण पर रोक, अब चुनाव के बाद मिलेगा Tablet और Smartphone जल्दी देखे

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा चल रहे उत्तर प्रदेश में टेबलेट स्मार्टफोन योजना के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर आई है | चुनाव आयोग की नोटिस के बाद उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण टेबलेट स्मार्टफोन बांटने की यह प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है |

UP Tablet Smartphone Yojana:

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने की प्रक्रिया को शुरू किया गया था इसमें से कुछ लोगों को टेबलेट और स्मार्ट फोन मिला भी है लेकिन अब जिन भी स्टूडेंट्स की लिस्ट आई है अब उनको स्मार्टफोन और टेबलेट सरकार बदलने के बाद चुनाव के बाद मिलेगा हाला की लिस्ट सरकार द्वारा निकाल दी गई है लेकिन यह अब चुनाव के नतीजों के बाद मिलेगा अभी फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है
जितने स्टूडेंट के मोबाइल पर मैसेज आया है उनका टेबलेट और स्मार्टफोन मिलेगा उनको अब चुनाव के बाद इस योजना का लाभ उठा पाएंगे |

UP Tablet Smartphone Yojana

Tablet Smartphone List :

UP टेबलेट व् स्मार्टफोन की दो और सूचि आ गयी है, लगभग हर रोज सूचि जारी हो रही नयी सूचि को मिलकर छात्रो की संख्या अब 04 लाख से अधिक हो गयी है, जिनकी लिस्ट जारी हो गयी है अपना जो फ़ोन नंबर दिया है स्कूल में उसपे Massage आना शुरू हो गयी | आप अगर आपको यह नहीं पता है की कौन सा नंबर दिया है तो अपने स्कूल में जाकर अपना मोबाइल नंबर देखें | अगर आपके कॉलेज की सूची अभी नहीं आई है तब हमसे बने रहे आपके स्कूल का नाम जल्द ही घोषित किया जायेगा

हालांकि अभी डिसाइड नहीं हुआ है कि यह स्कूल में बांटा जाएगा या फिर कहीं एक लोकेशन दी जाएगी जहां पर यह बांटा जाएगा अभी यह सुनिश्चित नहीं हुआ है की है स्कूल में भी बांटा जा सकता है लिस्ट जारी कर दी जाएगी और स्मार्टफोन और टेबलेट जो है स्कूल को दे दिया जाएगा स्कूल में होगा तो स्कूल में नहीं होगा तो लिस्ट में जिन कैंडिडेट का नाम आया है उनको बताया जाएगा कि टेबलेट कहां मिलना है तो छात्र वहां से जाकर टेबलेट स्मार्ट फोन रिसीव कर सकते हैं

छात्रो को किया जायेगा सूचित 

छात्रों के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया जाएगा कि वह लैपटॉप या टेबलेट वाइज स्मार्ट फोन के लिए सिलेक्टेड हुए हैं उन छात्रों के जहां पर उन्हें टैबलेट स्मार्टफोन दिया जाएगा वहां पर क्या-क्या ले जाना है यह सारी चीजें मैं आपको बता देती हूं वहां पर आपको आधार कार्ड की एक प्रति ले जाने हैं और ओरिजिनल आधार कार्ड भी ले जाना है क्योंकि वहां पर वेरीफाई होता है कि आप ही हो या दूसरा कैंडिडेट आया है लेने उसके साथ क्या करेंगे जब आधार कार्ड ले जाओगे तो वहां पर आधार कार्ड की एक प्रति जो है वह जमा करा ली जाती है ओरिजिनल आधार कार्ड आपको वापस कर दिया जाता है वह उसकी एक प्रति जो है इस स्कूल में जमा करा ली जाती है

error: Content is protected !!
Scroll to Top