उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना – Uttar Pradesh Bijli Mafi Yojana

Rate this post

हेलो दोस्तों आज हम बताएंगे उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना से जुड़ी सारी जानकारी, दोस्तों अगर हम बात करें ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के आप निवासी हैं तो बिजली बिल माफ़ी योजना शुरू हो चुकी है । इसके तहत आप अपने भारी भरकम बिजली बिल को कम दामों पर 100% सरचार्ज  माफ़ी पर जमा कर सकते हैं और इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं । अगर आपका बहुत सारा बिल है उसे आप कम करके जमा करना चाहते हैं आसान किस्तों में जमा करना चाहते हैं । तो उसके लिए UP बिजली बिल माफ़ी या OTS रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है । आज हम बताएंगे कि आपका कितना बिजली का बिल माफ होगा साथ साथ आप OTS रजिस्ट्रेशन खुद से कर पायेंगे । आपको कहीं जाने जरूरत नहीं है । आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ही खुद से ही OTS रजिस्ट्रेशन करके अपने सारे पिछले जितने भी पुराने बिजली बिल है उसे 100% सरचार्ज माफी के साथ जमा कर सकते हैं ।

 

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना कितने लोगों को दी जायेगी ?

* ये योजना लगभग 77 लाख लोगों का बिजली बिल माफ किया जाएगा ।

* माफ किए गए बिजली बिल के पैसे का भुगतान सरकार सब्सिडी के माध्यम से करेगी ।

* इस योजना में सरकार कम से कम 1806 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

 

ये योजना कब से शुरू है और इसकी आखरी तारीख क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चालू की जाने वाली ये योजना 21 अक्टूबर 2021 से  30 नवंबर 2021 तक है ।

* 21 अक्टूबर 2021 से  30 नवंबर 2021 तक ।

इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं ?

दोस्तों इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करवायें पंजीकरण करवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या तो आप खुद ऑनलाइन के माध्यम से आपना पंजीकरण कर सकते है । उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं नही तो आप इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे ।

इस योजना में किसका कितना बिल माफ होगा ?

अगर आपका घरेलू (LMV1) 2 किलोवाट तक है तो 100% सरचार्ज माफी योजना में आयेंगे और घरेलू (LMV2) 2 किलोवाट से अधिक है तो 50% बिल माफ होगा । वाणिज्यिक (LMV1) 2 किलोवाट 100 % तक और वाणिज्यिक (LMV1) 2 किलोवाट से अधिक एवं 5 किलोवाट तक है तो 50 % और निजी नलकूप सभी भार के लिए 100 % विशेषकर LMV1 के 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए किश्तों की अतिरिक्त सुविधा है । इसके लिए कृपया निकटतम विद्दयुत कार्यालय / उपकेन्द्र, जनसुविधा केंद्र पर सम्पर्क करें या फिर वेबसाइट पर स्वयं रजिस्टर करें ।   

 

* घरेलू (LMV1) 2 किलोवाट तक 100 %

* घरेलू (LMV2) 2 किलोवाट से अधिक 50 %

* वाणिज्यिक (LMV1) 2 किलोवाट 100 %

* वाणिज्यिक (LMV1) 2 किलोवाट से अधिक एवं 5 किलोवाट तक 50 %

* निजी नलकूप सभी भार के लिए 100 %

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना किस किस राज्य में मिल रहा है ?

दोस्तों अभी तक तो इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को ही मिल पाएगा क्योंकि इस योजना के सफल होने के बाद अन्य राज्य में भी सोचा जाएगा ।

* सिर्फ उत्तर प्रदेश में,

क्या बिजली बिल माफी योजना सिर्फ 2021 में ही रहेगी ?

* दोस्तों यह योजना सरकार के द्वारा लागू की गई है ।

* ये सिर्फ 2021 भर नही है ये योजना आजीवन काल के लिए चलेगी ।

* जब तक कोई दूसरी सरकार इसे हटा नही देती तब तक ये योजना चलेगी ।

बकाया घरेलू बिजली बिल को भरने में कितनी छूट मिलेगी ?

इस समय चल रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत  बाकी बिजली बिल में 100%  सरचार्ज की छूट मिल रही है।

 

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

* दोस्तों इस योजना में छूट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएं ।

* या बिजली कार्यालय पर संपर्क करें । 

6 thoughts on “उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना – Uttar Pradesh Bijli Mafi Yojana”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top